Uncategorized

छात्रों के समग्र विकास के लिए क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन …

img 20250928 wa00422435380630423274510 Console Corptech

चांपा। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत छात्रों के समग्र विकास के लिए बीईओ रत्ना थवाईत के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को बीआरसी भवन में किया गया । क्विज प्रतियोगिता विकासखंड में मिडिल , हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी के छात्रों ने भाग लिया । क्विज प्रतियोगिता में छात्रों से गणित , विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में काफी उत्साह रहा । क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी हीरेन्द्र बेहार , प्राचार्य बसंत चतुर्वेदी , व्याख्याता राजकुमार शर्मा के आतिथ्य में हुआ । मिडिल स्कूल स्तर के क्विज के आयोजन के लिए निर्णायक ममता जायसवाल प्राथमिक शाला सोंठी , धरमदास मानिकपुरी सीएसी , जीवन राठौर पूर्व माध्यमिक शाला कचन्दा थे । वही हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल स्तर के लिए अशोक देवांगन , सोमनाथ पांडेय एवं नूपुर यादव को निर्णायक बनाया गया था । इस अवसर बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति विकसित करना है ।इस तरह के आयोजन से छात्रों में विज्ञान एवं गणित के प्रति रूचि पैदा होगी । ऐसे क्विज प्रतियोगिता से बच्चों को आगामी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आसानी होगी । बसंत चतुर्वेदी ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ साथ तार्किक ज्ञान का भी विकास होता है । इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रतियोगी बनाना है । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का है सभी क्षेत्र में कॉम्पिटिशन है इसलिए शुरू से ही बच्चे प्रतियोगी रहेंगे तो उन्हें भविष्य में प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोई परेशानी नही होगी । व्याख्याता राजकुमार शर्मा ने कहा कि छात्रों को लक्ष्य तय कर जरूरी है । उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए धर्म और कर्म के साथ जुटेंगे तो सफलता निश्चित ही मिलेगी । आप पुरजोर मेहनत करे शिक्षक आपको मार्ग दिखाएंगे । उनके बताए रास्ते से ही आप अपनी मुकाम तक पहुँच सकेंगे । माता पिता और गुरुजनों का जो प्रणाम करते है सम्मान करते है वे छात्र अनुशासन में रहते है और नई ऊंचाइयों को प्राप्त करते है । क्विज प्रतियोगिता छात्रों के समग्र विकास के लिए बहुत जरूरी है । निर्णायक ममता जायसवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है ।क्विज छात्रों में जिज्ञासा जगाते है और अवधारणाओं को तलाशने और समझकर रचनात्मक सोच के लिए प्रेरित करते है । यह आयोजन निश्चित ही छात्रों में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए सशक्त माध्यम बनेगा और वे सफलता प्राप्त करेंगे । माध्यमिक स्तर में मानवी कर्ष प्रथम लखुर्री , अर्चना पटेल द्वितीय सोनाईडीह ,पूर्णिमा खैरवार तृतीय मौहाडीह, वर्षा कुमारी चतुर्थ दर्रीबंजर ,हिमेश कश्यप पांचवा स्थान प्राप्त किया । वही हाईस्कूल हायर सेकेंडरी स्तर पर सेजस सारागांव प्रथम , सेजस चांपा द्वितीय , हाईस्कूल कड़ारी तृतीय एवं शासकीय हायर सेकेंडरी झरना ने चतुर्थ एवं हाईस्कूल करनोद ने पांचवा स्थान प्राप्त किया है । विजेताओं को मोमेंटो प्रदान कर पुरष्कृत किया गया ।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस अवसर पर गोपाल जायसवाल , सुशील शर्मा , राजेश कश्यप , भीम सिंह राठौर , रमेश प्रधान , नारायण साहू , शिवनारायण जायसवाल ,तुलेश देवांगन , पूर्णेन्द्र यादव , रामनारायण डडसेना उपस्थित थे ।

Related Articles