

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 24 जनवरी 2026 को पुलिस सहायता केंद्र राहौद एवं थाना जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्रवाई में एक महिला आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई के तहत पुलिस सहायता केंद्र राहौद द्वारा आरोपी गणेश धनवार उम्र 24 वर्ष, निवासी पकरिया पारा धनवार डेरा, थाना शिवरीनारायण के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। वहीं थाना जांजगीर पुलिस द्वारा महिला आरोपी ललिता कौशिक उम्र 36 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 13 तिलाई, थाना जांजगीर के कब्जे से 32 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग 4060 रुपये आंकी गई है।मामले में आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई में पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सत्यम चौहान, थाना जांजगीर से एएसआई अरुण सिंह, पुलिस सहायता केंद्र से प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी, जगदीश रत्नाकर, आरक्षक विवेक ठाकुर, दिनेश चौहान, शिव कश्यप एवं पुलिस सहायता केंद्र राहौद, थाना शिवरीनारायण की टीम का सराहनीय योगदान रहा।









