Uncategorized

गोवा में स्वर्ण सहित कई पदक जीते राज प्रधान, चांपा नगर में हुआ भव्य स्वागत …

img 20241207 wa0074281298887758945966003700 Console Corptech

जांजगीर चांपा। बॉडी बिल्डिंग में चांपा के राज प्रधान ने एकबार फिर बाजी मारते हुए इस प्रतियोगिता में कई पदक हासिल किए, जिसमें राज प्रधान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेंस कैटेगरी के फिटनेस आई. सी. एन. में प्रथम स्थान तथा नेचुरल फिट मेंस फिजिक में तीसरा स्थान प्राप्त कर एक स्वर्ण तथा एक कांस्य पदक हासिल कर जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20241207 wa00714065309675072383225 Console Corptech

चांपा नगर के मित्रगण इस उपलब्धि से गौरवान्वित है और चांपा नगर आगमन पर मित्रगणों ने लायंस चौक में भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। मैंस पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग, फिटनेस मॉडलिंग में निरंतर अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहा हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहा हैं

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles