छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पुराने नायक नर्सिंग होम में कल लगेगा विशेष स्वास्थ्य शिविर, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. किशन सोनी परामर्श देने रहेंगे उपलब्ध …

चांपा। शहर के पुराने नायक नर्सिंग होम में कैंसर विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. किशन सोनी प्रति गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। हर गुरुवार को आयोजित विशेष शिविर में मुंह या जीभ में छाले, गले में घाव या गांठ, मुंह का कम खुलना या मुंह खोलने में परेशानी, स्तन या शरीर के अन्य हिस्से में गांठ, सूजन या कड़ापन, पेट में अधिक दर्द, पीलिया या वजन की कमी, बहुत समय से खट्टी डकार आना या लंबे समय से कब्ज व दस्त की समस्या, मल त्यागने, मूत्राशय की आदतों में बदलाव व खून आना, सामान्य से अधिक माहवारी व रक्त स्राव आधी समस्या के लिए डॉक्टर किशन सोनी परामर्श देने के लिए हर गुरुवार उपलब्ध कराएंगे।

IMG 20230111 WA0025 Console Corptech

Related Articles