दो टीम ने खनिज का अवैध परिवहन करने वाले 50 वाहनों पर की कार्रवाई, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई…
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने खनिज का अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने खजिन के अवैध परिवहन के 50 प्रकरण दर्ज करते हुए वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनिज परिवहन कर रहें वाहनों की सघन जांच करने उप पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया था, जिनके द्वारा पीथमपुर, कुदरी बैराज, बलौदा, पंतोरा, नैला जांजगीर क्षेत्र में अवैध रूप से रेत, गिट्टी, ईट परिवहन करते वाहन पाये गये जिसमें रेत परिवहन करने वाले 05 हाईवा, 10 ट्रेक्टर, गिट्टी परिवहन करने वाले 05 ट्रेक्टर एवं ईट परिवहन करने वाले 02 ट्रैक्टर कुल 22 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार एक अन्य टीम द्वारा थाना शिवरीनारायण एवं बिर्रा क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करने वाले 02 हाईवा, 01 हाइवा कोयला, 04 हाइवा गिट्टी, रेत परिवहन करते पाये जाने पर 19 ट्रेक्टर एवं गिट्टी परिवहन करने वाले 02 ट्रेक्टर चालको के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस प्रकार विशेष अभियान के तहत 12 हाइवा एवं 38 ट्रेक्टर चालक कुल 50 वाहन मालिकों / वाहनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015, छत्तीसगढ़ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत् कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक, खनिज निरीक्षक आदित्य मानकर, प्रभारी खनिज निरीक्षक पीडी जाड़े, उप निरीक्षक अवनीश श्रीवास एवं पुलिस तथा खनिज विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।