ग्राम और ग्रामीणों का विकास बघेल सरकार की प्राथमिकता है, कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ मॉडल पूरे देश में सर चढ़कर बोला: इंजी. रवि पाण्डेय…
जांजगीर चांपा। ग्राम और ग्रामीणों का विकास बघेल सरकार की प्राथमिकता है कोरोना काल मे भी छत्तीसगढ़ माडल पूरे देश मे सर चढ़कर बोला’’ उक्त बातें ग्राम सिवनी (नैला) मे 7.5 लाख के सी सी रोड निर्माण भूमिपूजन के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय ने कही।
उन्होने आगे कहा कि पूरे देश मे सबसे कम बेरोजगारी छत्तीसगढ़ मे है उसकी वजह प्रदेश सरकार की योजना और दूरदर्शिता है। उन्होने कहा हमारी सरकार किसान मजदूर के जेब मे पैसा डालने का काम कर रही है और युवाओ और महिलाओं के लिए नित नये रोजगार का सृजन कर रही है। कार्यक्रम को कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम सरपंच श्रीमती बाई चौहान विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती कुसुम साव, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमल साव, पूर्व सरपंच कन्हाईबंद प्रभाकर तिवारी, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुनील भवानी, पंच रामगोपाल राठौर ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम सचिव रमाकांत पाठक और अभार सरपंच प्रतिनिधि महारथी चौहान ने किया। विजय कुमार राठौर, राजकुमार यादव, रामायण धीवर, संतोष कुमार सूर्यवंशी, श्रीमती परमेश्वरी पाण्डेय, श्रीमती मिथलेश यादव, श्रीमती गंगाबाई सूर्यंवंशी, शांति धीवर, विमलेश राठौर, सतोषकुमार राठौर, प्रेमचंद राठौर, अलखराम राठौर, विकास मिश्रा, पूर्व सरपंच अनिलकुर्रे, ब्यासप्रसाद मिश्रा, सुरेशकुमार मिश्रा, रामनाथ शर्मा, रामनाथ यादव, हेमंत यादव, ब्यासनारायण राठौर, पृथ्वी धीवर, चन्द्रमणी राठौर, भीमसेन राठौर, रामधन राठौर, राममनोहर यादव, रामविलास राठौर, प्रेमचंद धीवर, सोनू चौहान, दीपक धीवर, कुश धीवर, लव धीवर, मोहन धीवर, ईतवारी धीवर, धनीराम धीवर, रामसिंह चौहान, अंजोरदास मानिकपुरी, पवन कश्यप सहित भारी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे।