Uncategorized

अवैध शराब कारोबार पर चांपा पुलिस का शिकंजा, 25 लीटर शराब सहित 2 सगे भाई गिरफ्तार …

img 20250816 wa0117199055334180669945 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। अवैध शराब के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में थाना चांपा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सगे भाई हैं जो लंबे समय से अवैध शराब बिक्री के कारोबार में लिप्त रहे हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान –

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
  1. अनिल कुमार खूंटे (37 वर्ष), पिता फिरंगी लाल खूंटे, निवासी जगदल्ला चांपा
  2. अजय कुमार खूंटे (27 वर्ष), पिता फिरंगी लाल खूंटे, निवासी जगदल्ला चांपा

मामले की जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना हुई। मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुरदा देशी शराब भट्टी के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से अलग-अलग जरिकेन में कुल 25 लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग ₹5000) बरामद की गई। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक CG11BF2090 भी जप्त की गई।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जे.पी. गुप्ता, उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, एएसआई लंबोदर सिंह, आरक्षक मुद्रीका दुबे, वीरेश सिंह और जयउरांव की विशेष भूमिका रही तथा थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles