Uncategorized

नहरिया बाबा मंदिर के पास फुट ओवर ब्रिज की मांग, विधायक ब्यास ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन …

img 20260103 wa00462709378493250901271 Console Corptech


जांजगीर–चांपा। विधायक ब्यास कश्यप ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक (वाणिज्य) अनुराग कुमार सिंह से भेंट कर नैला स्थित नहरिया बाबा मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

विधायक कश्यप ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उक्त रेलवे क्रॉसिंग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक, छात्र एवं बुजुर्ग आवागमन करते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि नहरिया बाबा मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां पर्व-त्योहारों एवं विशेष अवसरों पर भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर विधायक ने संभावित नक्शे के आधार पर ब्रिज निर्माण को लेकर डीआरएम से चर्चा भी की। डीआरएम अनुराग कुमार सिंह ने ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करने तथा आवश्यक तकनीकी परीक्षण के उपरांत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech
img 20260103 wa00481894260174324320431 Console Corptech

स्थानीय नागरिकों ने विधायक की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे लंबे समय से चली आ रही जनहित की मांग बताया। उल्लेखनीय है कि विधायक निर्वाचित होने के बाद से ही ब्यास कश्यप नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास रेल ओवर ब्रिज निर्माण, स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार प्रयासरत हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे