Uncategorized

कलेक्टर ने किया छात्रावास का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिये निर्देश …

img 20240718 wa00035442753857261333023 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने जांजगीर में संचालित कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास में विद्युत व्यवस्था, भोजन तथा स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जानकारी छात्र-छात्राओं से ली। उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रावास में क्लोरिन दवाई और साफ-सफाई का विशेष रखने के निर्देश भी दिए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

उन्होंने यहाँ शैक्षणिक माहौल विकसित करते हुए छात्राओं को समय पर अध्यापन कराने, विद्यार्थियों को खेलकूद गतिविधियों के अलावा रचनात्मक कार्यों में भी सक्रिय रहने कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे कैरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में छात्रावासों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न छात्रावासों, आश्रमों का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेते हुए शौचालय, शयन कक्ष, कीचन का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षकों को हॉस्टल में साफ सफाई को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न छात्रावासों में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।

Related Articles