पूर्व नप अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की उपस्थिति में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत किया गया साइकिल का वितरण…

चांपा। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाम्पा में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सरस्वती साइकिल योजना सत्र 2022-2023 के तहत कक्षा नवमीं के 30 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया ।
इस अवसर पर राजेश अग्रवाल ने कहा की शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दूरदराज से छात्राएं अध्ययन हेतु आते हैं और उनको शासन द्वारा साइकल प्रदान किया गया। यह निश्चित ही उनके लिए लाभदायक होगी। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष किशन सोनी ने कहा की ग्रामीण छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए साइकिल वितरण की शासन की महत्वपूर्ण योजना निश्चित ही ग्रामीण शिक्षा के उत्थान में योगदान देगी। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री किशन सोनी, उपाध्यक्ष एवं पार्षद श्रीमती अंजलि देवांगन, सदस्य श्री गोविंद देवांगन, श्री राजीव मिश्रा एवं शाला के प्राचार्य श्री आर.के.साव एवं उप प्राचार्य श्री भास्कर शर्मा, श्री आर.पी.मरकाम, श्री एस.के तिवारी, श्री रामचंद्र राठौर, श्रीमती सीमा राठौर, श्री गोविंद नारायण शर्मा, श्रीमती ऋतु सिंह, श्रीमती निमिषा जेम्स, श्री एस.डी बर्मन, श्रीमती पी.पी मेश्राम, श्री यू.एस चतुर्वेदी, श्री आर.के तंबोली, श्री आर.के उपाध्याय, श्रीमती रोशनी वाजपेई, श्री मनोज बघेल, श्री विजय यादव के गरिमामय उपस्थिति में साइकिल वितरण किया गया ।