
चांपा। श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर चांपा नगर में इस वर्ष भी कल दिनांक 6 अप्रैल दिन रविवार को दोपहर 4 बजे रेलवे स्टेशन से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रीरामनवमी महोत्सव आयोजन समिति चांपा द्वारा नगर को सजाने और कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। नगरवासी भी बढ़-चढ़कर इस आयोजन में भाग ले रहे हैं।
समिति ने नगरवासियों सहित आसपास के लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में सम्मिलित हों। सभी से आग्रह किया गया है कि वे अपने घरों के सामने दीप जलाएं, रंगोली सजाएं और भगवा ध्वज लगाकर वातावरण को राममय बनाएं।
नगर के प्रमुख चौक-चौराहों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है और प्रत्येक घर पर भगवा ध्वज फहराए जा रहे हैं। इस वर्ष की शोभायात्रा में अनेक आकर्षक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी जिनमें बाहुबली बजरंग बली, रौद्र रूप में भोलेनाथ, श्रीश्याम बाबा की झांकी, नवमुख वाली मां काली, रामलला की जीवंत झांकी और श्रीराम दरबार की भव्य झांकी शामिल हैं।
शोभायात्रा का शुभारंभ दोपहर 4 बजे हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन से होगा, जो नगर भ्रमण में बरपाली चौक, लायंस चौक, थाना चौक, पोस्ट ऑफिस, सुभाष चौक, राधाकृष्ण मंदिर चौक, सदर बाजार, समलेश्वरी मंदिर चौक, चौपाटी होते हुए कार्यक्रम स्थल परशुराम चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुँचेगी।
कार्यक्रम स्थल पर नगर के गायकों द्वारा संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात भव्य आतिशबाजी एवं पंडितजनों द्वारा श्रीराम जी की महाआरती की जाएगी। आयोजन का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया जाएगा।नगरवासी इस धार्मिक आयोजन को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं और चांपा नगरी पूरी तरह से राममय माहौल में रंगी नजर आ रही है।