माँ समलेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि की तैयारी जोरों पर, 22 मार्च को कलश स्थापना और देवी भागवत पुराण का होगा शुभारंभ…
चांपा। होली के बाद चैत्र नवरात्रि के लिए तैयारी शुरू हो गई है। चांपा की कुलदेवी मां समलेश्वरी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश स्थापना के साथ ही श्रीमद देवी भागवत महापुराण के लिए तैयार जोर शोर से चल रही है। 22 मार्च को कलश स्थापना, ज्योति पूजन एवं पुराण मूल पाठ आरंभ होगा। कथा व्यास पं. कृष्णा द्विवेदी व आचार्य पं. अतुल कृष्ण द्विवेदी हैं।
हर साल की तरह इस बार भी चांपा की मां समलेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि धूमधाम से मनाई जाएगी। आचार्य पं. अतुल कृष्ण द्विवेदी ने बताया कि मां समलेश्वरी मंदिर व्यवस्थापन समिति के जरिए वासंती नवरात्रि की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। 22 मार्च को शुभ मुहूर्त में श्रीमद देवी भागवत महापुराण अंबा यज्ञ, कलश स्थापना, ज्योति पूजन एवं पुराण मूल पाठ आरंभ होगा। वहीं नवरात्रि के सप्तमी 28 मार्च को रात्रि में मां समलेश्वरी पर विधि विधान से नीबू माला अर्पित किया जाएगा। 29 मार्च को महाष्टमी की विशेष पूजा होगी। 30 मार्च को महानवमीं, श्रीराम नवमीं, चढ़ोत्री एवं पाठ विश्राम होगा। 31 मार्च को पूर्णाहूति, कुमारी पूजन, नवरात्र व्रत पारणा होगा। गौरतलब है कि चांपा की कुलदेवी मां समलेश्वरी मंदिर में चैत्र व क्वांर नवरात्रि हर साल काफी धूमधाम से मनाई जाती है। यहां की मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई मुराद भक्तों की सदैव पूरी होती है। यही वजह है कि शादी के बाद गृहस्थी प्रारंभ करने से पहले हर जोड़ा मां समलेश्वरी के सामने नतमस्तक होता है। यहां दोनों नवरात्रि में तिथि के अनुसार पूजा और भोग लगाया जाता है, जिसका अलग ही महत्व है।