छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

डंडा से हमला कर पहले किया अधमरा, फिर उसमें पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, नैला पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे…

जांजगीर चांपा। एक प्रकरण में राजीनामा नहीं होने से नाराज होकर तीन लोगों ने डंडा से हमला कर पहले घायल किया, फिर शव पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

पुलिस के अनुसार, चौकी नैला क्षेत्र के बिरकोनी गांव में प्रदीप कुमार चौबे उम्र 40 वर्ष की जली हुई लाश मिली थी। मर्ग जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य संकलित किया गया। शव के पंचनामा के बाद अधिक जले होने के चलते  सिम्स बिलासपुर में पीएम कराया गया।  पीएम रिपोर्ट पर क्यूरी भी कराई गई। इस संबंध में मृतक के परिजनों का कथन लिया गया। जिन्होंने अपने कथन में गांव के शशिकांत शर्मा तथा सनत शर्मा से पुराने प्रकरण में राजीनामा होने की बात को लेकर आये दिन विवाद करना, धमकी देना तथा संजय श्रीवास को रात 8 बजे करीब प्रदीप चौबे के साथ घटना स्थल के कुछ दूर घर में जाकर माचिस मांगने की बात बताते हुये तीनों पर प्रदीप चौबे की हत्या करने का संदेह व्यक्त किया। पुलिस ने प्रकरण के संदेहियों शशिकांत शर्मा, सनत शर्मा एवं संजय श्रीवास को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तब उन्होंने बताया कि पूर्व में किये हुई रिपोर्ट में राजीनामा नहीं होने की बात को लेकर प्रदीप चौबे की हत्या कर लाश को ठिकाना लगाने की योजना बनाई गई। तीनों पेट्रोल डिब्बा एवं डण्डा लेकर प्रदीप चौबे के पास में गये। नशे में धुत प्रदीप चौबे को डण्डा से सिर में ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला करने लगे, जिससे मौके पर ही प्रदीप बेहोश हो गया, जिसे बेहोशी के हालत में पास के पैरावट के ढेर में घसीटते हुये ले गये। पैरावट के ढेर में घायल को रखकर उसमें पेट्रोल छिड़का, फिर पैरावट में आग लगाकर जला दी। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, डण्डा तथा पेट्रोल बाटल तथा खून लगे कपड़े को बरामद किया गया। प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।

Related Articles