राजधानी बस सर्विस की नई सेवा तीर्थयात्रा को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद, गंगा स्नान, कुंभ व तीर्थयात्रा के लिए सुविधा प्रारंभ…

जांजगीर-चांपा। राजधानी बस सर्विस ने अपनी सेवा में बढ़ोतरी करते हुए एक नई सेवा शुरू की है। अब राजधानी बस सर्विस की लोगों के लिए तीर्थयात्रा सेवा प्रारंभ है, जिसके तहत लोग सारंगढ़, भटगांव, बिर्रा, चांपा, जांजगीर, अकलतरा, बिलासपुर सहित अन्य जगहों से गंगा स्नान, प्रयागराज कुंभ, इलाहाबाद सहित अन्य जगहों के लिए यात्रा कर सकते हैं। इसके पहले तक लोग ट्रेन के जरिए ही ज्यादातर लोग अस्थि विसर्जन करने इलाहाबाद गंगा पहुंचते थे, जहां पूजा अर्चना पश्चात परिजनों के अस्थि का विसर्जन किया जाता था। लेकिन अब राजधानी बस सर्विस प्रारंभ होने से लोग विभिन्न जगहों से अस्थि विसर्जन कर सकते हैं। इसके अलावा तीर्थयात्रा में जाने वाले श्रद्धालु भी राजधानी बस सर्विस की नई सेवा का लाभ उठा सकते हैं। तीर्थयात्रा के संबंध में और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9839441491 पर संपर्क किया जा सकता है।