छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्वामी आत्मानंन्द की प्राचार्य श्वेता शुक्ला ने छात्र छात्राओं के अभिभावकों से मिलकर की छात्र हित में महत्वपूर्ण चर्चा की…

जांजगीर चांपा। स्वामी आत्मानंन्द प्राचार्य श्वेता शुक्ला द्वारा छात्र छात्राओं के घर उनके अभिभावकों से मिलकर छात्र हित में कुछ आवश्यक चर्चा की ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech


प्राचार्य ने कहा कि कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में हम स्वामी आत्मानंद के छात्र छात्राओं के अभिभावकों से मिलकर कुछ खास चर्चा की । विगत कुछ दिनों से छात्र बाइक से रोड एक्सीडेंट की भयावह घटनाये हो रही है, जिसे देखते हुए प्राचार्य स्वयं बहुत चिंतित थी। अभिभावकों से मिलकर बच्चो को बाइक न देने की समझाइश दी। उनके पढ़ने का रूटीन दिनचर्या की जानकारी ली । अभिभावकों को पेरेंट्स टीचर मीटिंग में अनिवार्यतः उपस्थित होने को कहा गया । अभिभावकों का भी रुझान देखा गया। कुछ अभिभावकों का कहना था कि प्राचार्य द्वारा इस तरह का प्रयास सराहनीय है। अभिभावकों ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई और व्यवस्था पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया, क्योकि पहले बमहनींड़ीह से चांपा जांजगीर बच्चो को पढ़ने के लिए भेजते थे। साथ ही महंगी फीस भी देनी पड़ती थी, किन्तु अब आत्मानंद में कोई फीस नहीं देना होता और बहुत ही अच्छा पढ़ाई के साथ उम्दा व्यवस्था भी बच्चों को मिल रहा। प्राचार्य के द्वारा बहुत ही समर्पित भाव से स्कूल चलाया जा रहा। घर घर जाकर प्राचार्य स्वयं सबको जागरूक कर रही । आज तक किसी स्कूल में इस तरह का प्रयास नही देखा गया हैं । बच्चे पढ़ाई के साथ साथ सभी गतिविधियों में आगे बढ़ रहे हैं। इस तरह अभिभावकों ने प्राचार्य को धन्यवाद करते हुए खुशि जाहिर की ।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles