छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
इलेक्ट्रॉनिक ट्रासंमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स के जरिये अब तक कुल 177 डाक मतपत्र प्राप्त …
जांजगीर-चांपा। विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले में सेवा मतदाताओं इलेक्ट्रॉनिक ट्रासंमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स (ई.टी.पी.बी.एस.) के माध्यम से मतदान किया गया। डाक मतपत्र नोडल अधिकारी श्रीमती पायल पांडेय ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा ई.टी.पी.बी.एस. की सुविधा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मतदाता सेवा के तहत डाक से प्राप्त मतपत्र प्रतिदिन जिला कोषालय में दोपहर 3 बजे तक जमा किया जा रहा है। 24 दिसम्बर को अकलतरा विधानसभा से 10, जांजगीर-चांपा विधानसभा से 5 एवं पामगढ़ विधानसभा से 6 कुल 21 सेवा मतदाताओं ने डाक से ई.टी.पी.बी.एस. प्रेषित किया है। जिले के तीनो विधानसभा में 991 सेवा मतदाता पंजीकृत हैं। जिनमें से अब तक 177 डाक मतपत्र ई.टी.पी.बी.एस. के माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं।