Uncategorized

सुशासन तिहार : कलेक्टर ने आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की …

img 20250419 wa00227072451068905387836 Console Corptech

       
जांजगीर चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सर्व एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगरीय निकाय एवं अधिकारियों की बैठक लेकर आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री गोकुल रावटे उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कलेक्टर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज कर विषय के अनुसार संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को आवेदनों का निराकरण कर अद्यतन जानकारी ऑनलाइन माध्यम से नियमित रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए है । कलेक्टर ने आवेदनों को श्रेणीवार विभाजित करने और त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों को प्राप्त आवेदनों पर की जा रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उन विभागों को विशेष रूप से नियमित समीक्षा करने के लिए कहा जिनके पास अधिक संख्या में आवेदन लंबित हैं। इस अवसर पर सर्व एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद, सीएमओ सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles