रेल हादसा: मालगाड़ी और सवारी गाड़ी की टक्कर,कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका, राहत-बचाव कार्य जारी …



जांजगीर-चांपा। अभी-अभी प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जयरामनगर रेलवे स्टेशन और लाल खदान के पास आज एक मालगाड़ी और गेवरा रोड-रायपुर लोकल ट्रेन के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लोकल ट्रेन के सामने वाले तीन डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।घटना में कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने तथा कुछ के मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी जारी है।

हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF), GRP, स्थानीय पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार में आए वैगन के कारण हुआ, परंतु रेलवे ने कारण की पुष्टि नहीं की है।

रेलवे विभाग ने तत्काल अपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। आसपास के गाँवों के लोग भी बचाव कार्य में सहयोग कर रहे हैं।हादसे के बाद इस रेल मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है तथा कई ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर रोका गया है।

• यह प्रारंभिक सूचना है।
• मृतकों की संख्या और टक्कर का वास्तविक कारण रेलवे व प्रशासन द्वारा आधिकारिक बयान के बाद ही स्पष्ट होंगे।




