खरसियाछत्तीसगढ़

खरसिया कोटवार संघ अपनी मांगों को लेकर अनुभवी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन…

खरसिया। कोटवार एसोसियेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के बैनर तले कोटवार संघ तहसील शाखा खरसिया सड़क में उतरकर कोटवारों के प्रति हो रहे अन्याय को रोक लगाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अपनी सात प्रमुख मांगों से अवगत कराया।

अनुविभागीय अधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार खरसिया को ज्ञापन सौंपकर अपनी बातों को उनके समक्ष भलीभांति पूर्वक रखा ,,जिसमे तहसीलदार ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुने और उचित कार्यवाही करने के लिए आश्वाशन दिया। सर्वप्रथम टाउन हॉल मैदान में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में सभी कोटवार एकत्रित हुए ,,जहां हमारे बीच में उपस्थित सीनियर कोटवार धरमलाल चौहान मीनगांव के द्वारा श्रीफल तोड़कर कार्यक्रम की प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात सभी महिला कोटवार एवं सभी सीनियरों का पुष्पहार से स्वागत किया। ज्ञापन का अवलोकनार्थ सबके सामने पढ़ा गया, फिर वहां से एक रैली का रूप लेकर सभी कोटवार तहसील कार्यालय के लिए रवाना हुई और तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपनी आत्म व्यथा बताई। मंच संचालन भीजराम चौहान, थानाध्यक्ष भूपदेवपुर द्वारा किया गया एवं भारी बारिश होते हुए भी अपनी भीगते हुए तहसील कार्यालय तक पूरे जोश खरोश के साथ शामिल हुए हमारे कोटवार साथियों का आभार प्रदर्शन मेहतर सिंह चौहान तहसील अध्यक्ष खरसिया ने किया, तत्पश्चात सभा का समापन की घोषणा किया गया।

Related Articles