चांपा। कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर शुक्रवार को नगर में संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता एवं संकल्प रैली निकाली गई । एसडीएम नीरनिधि नन्देहा , तहसीलदार के के जायसवाल , बीईओ एम डी दीवान , सीएमओ प्रहलाद पांडेय, बीआरसी हिरेन्द्र बेहार मतदाता जागरूकता रैली के साथ थे । जागरूकता रैली रेस्ट हाउस से बरपाली चौक , लायंस चौक होते हुए रैली भालेराय मैदान के इंडोर हाल पहुँची जहाँ नगरपालिका के सीएमओ प्रहलाद पांडेय ने वोट के महत्व को बताते हुए सभी को शपथ दिलाई । राजस्व विभाग , शिक्षा विभाग , नगरपालिका एवं महिला बाल विकास द्वारा संयुक्त रूप से इस जागरूकता रैली में नारो के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। 2 अगस्त से मतदाता सूची में नाम जोड़ना प्रारंभ हुआ है इसलिए मतदाता जागरुकता रैली निकालकर लोगो को प्रेरित किया जा रहा है । अपने अपने आसपड़ोस एवं स्कूली छात्रों जो सत्रह साल से ऊपर के है उनको मतदाता सूची में नाम जोड़ने अभियान चलाया जा रहा है । वोट आपका अधिकार कभी न करे इसे बेकार , युवा तुम हो देश की शान जागो उठो करो मतदान के नारो के साथ को जागरूक किया गया । इस दौरान सभी से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया । रैली में हरदेव देवांगन , रविन्द्र द्विवेदी , बसन्त चुतर्वेदी ,गोपेश्वर कहरा , प्रदीप श्रीवास , अभिषेक काल्विन , केपी राज , रविन्द्र राठौर , राजेश बरेठ , सरोजकांत , चंद्रशेखर तिवारी , नूतन पटेल , रोशन सिदार ,राजस्व , शिक्षा , नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे ।