छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

तेज आवाज में डीजे बनाना पड़ा महंगा, संचालक के खिलाफ चांपा पुलिस ने की कार्रवाई…

जांजगीर-चांपा। तेज आवाज में डीजे बनाना बसंतपुर निवासी डीजे संचालक किशन पटेल को महंगा पड़ गया।जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा सूचना जारी किया गया था कि डीजे को तेज आवाज में नही बजाना है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को मारुति टाउन शिप चांपा के पास आम रोड में डीजे साउंड अधिक आवाज से चलाया जा रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया,तेज आवाज में डीजे साउंड बजाया जा रहा था, DJ संचालक किशन पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी बसंतपुर के विरुद्ध थाना  चांपा में धारा 4, 5, 15 कोलाहल अधिनियम के तहत उपयोग किए वाहन CG -11-AB-3198 एवं डीजे साउंड सिस्टम को जप्त कर कार्यवाही किया गया।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी  निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, ASI बी. एस. लकड़ा, आरक्षक माखन साहू, गौरी शंकर राय, रूप नारायण बरेठ सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles