चांपा नगर में राशन वितरण व्यवस्था चरमराई, कई वार्ड प्रभावित,कारण में आ रही कमीशन की बात …

चांपा। नगर में सहकारी समिति प्रबंधक और वितरणकर्ता के बीच चल रहे आपसी मतभेद के चलते नगर की राशन वितरण प्रणाली में गंभीर रुकावट आ रही है। इस समस्या का सीधा असर विशेष रूप से वार्ड क्रमांक 2, 3, 4, 5, 9 और 10 के निवासियों पर पड़ रहा है, जहां लोग कई दिनों से नियमित राशन नहीं पा सके हैं।
उधर, वार्ड क्रमांक 21 में संचालित सहकारी राशन दुकान को लेकर भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि दुकान समय पर नहीं खुलती और संचालक का व्यवहार भी ग्राहकों के प्रति असंतोषजनक रहता है।साथ ही राशन तौल में भी कम रहता है।
सूत्रों के अनुसार, राशन वितरण में उत्पन्न हो रही बाधा का मुख्य कारण समिति प्रबंधक और वितरणकर्ता के बीच कमीशन को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है। इस लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में सामंजस्य की कमी बनी हुई है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
इस संबंध में जब खाद्य अधिकारी सुशील विश्वकर्मा से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा, “मेरे द्वारा पूरे मामले की जानकारी एसडीएम को दे दी गई है। समिति प्रबंधन और विक्रेता के बीच आर्थिक लेनदेन का मामला है, जो गंभीर है। इस पर जल्द कार्रवाई कर समाधान किया जाएगा।”
नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर समस्या का त्वरित समाधान किया जाए ताकि आम जनता को अपने हक का राशन समय पर मिल सके।