छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, साइबर व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई, जानिए क्या है मामला …

जांजगीर चांपा। चांपा शहर से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस को खबर मिली कि जगदल्ला के एक घर में जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा है, जिसका संचालन एक महिला करती है। मामले की सूचना मिलते ही साइबर और पुलिस की टीम ने दबिश दी महिला व एक युवती सहित दो युवक को धरदबोचा। उनके कब्जे से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का नाम दारंग निवासी निर्मल बरेठ, दिगोरी महाराष्ट्र निवासी राजेंद्र खोबरागड़े सहित संचालिका व युवती शामिल है।

mahendra Console Corptech

पुलिस मीडिया में खबर नहीं – जिला पुलिस ने पत्रकारों को विभिन्न थाना व चौकियों में हुई कार्रवाई से संबंधित फोटो वीडियो व प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के लिए व्हाट्सएप में पुलिस मीडिया ग्रुप बनाया गया है, लेकिन यहां की गई कार्रवाई से पत्रकारों को अवगत कराने में काफी विलंब किया जा रहा है। जबकि दीगर जिलों से यहां की खबरें चल रही है। आज भी सेक्स रैकेट वाले मामले में कुछ इसी तरह का वाकया सामने आया।

Related Articles