छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

विप्लव सेवाभावी संस्था ने पीथमपुर में मनाई बच्चों के बीच दिवाली …


20 वर्षो से जरूरतमंद बच्चों को बाँटते आई है मुस्कान
छात्रों ने दी पॉकिट मनी, किसी ने सैलरी तो किसी ने किया अंशदान कोरोना वेक्सिनेशन, जागरूकता, रक्तदान, पौधरोपण व नेकी का कोना बनाकर दिया योगदान

जांजगीर-चांपा। आओ दीप जलाएं वहां, जहां अंधेरा घना है। इस भाव के साथ विप्लव सेवाभावी संस्था के सदस्यों ने पीथमपुर में बच्चों के बीच दिवाली मनाई। अनवरत 20 वर्षो से जरूरतमंद बच्चों को मुस्कान बांटने का यह सिलसिला कोरोना काल में भी जारी रहा। संस्था के छात्रों ने पॉकिट मनी दी, किसी ने सैलरी से बचाकर तो किसी ने पसीने की कमाई का हिस्सा बचाकर अंशदान किया और यह कार्य अनवरत चलता रहा। संस्था ने कोरोना वेक्सिनेशन, जागरूकता, रक्तदान, पौधरोपण व नेकी का कोना बनाकर दिया समाज सेवा में योगदान दिया है। धनतेरस पर विधिवत अनुमति लेकर इस कार्य को विप्लव शिक्षण व कल्याण समिति जांजगीर के सदस्यों ने संपन्न किया। सबसे पहले ग्राम पीथमपुर के बाबा कलेश्वर नाथ मंदिर में भोग प्रसाद लगाकर दर्शन किया। इसके बाद गांव के बड़े-बुजुर्गो की उपस्थिति में जनपद प्राथमिक शाला के बच्चों को मिठाई, पटाखे, केक बिस्कुट, मिक्चर बांटा। उसके बाद शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित किया। उसके बाद खोखरा के वृद्धाश्रम व बच्चों के आश्रम में खाद्य सामग्री का वितरण किया।
छात्र, डॉक्टर, पत्रकार सीए, व्यवसायी, शिक्षक, पुलिस, सेना, स्वास्थ्य, केंद्रीय कर्मचारी, पोस्टल विभाग व समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लोग जुड़े और विप्लव नाम की इस संस्था ने छोटे छोटे दिखने वाले बड़े सेवा कार्यों को गति दे दी। विप्लव शिक्षण व कल्याण समिति जांजगीर द्वारा इस दिवाली में यह कार्य पीथमपुर में प्रस्तावित है। सन 2003 की दीपावली में जब विप्लव की ये सोच अंकुरित हुई तो सब ने सोचा चलो उन लोगों में दीपावली का उजास बांटा जाए जो किसी अभाव के चलते पटाखे मिठाई से वंचित हो जाते है। उनकी प्रेरणा बने शिक्षक और इस सोच को अमलीजामा पहनाया उनके ही दो छात्रो ने इस पुनीत कार्य के लिए रूपए के इंतजाम का मतलब अपनी पाकिट मनी की कुर्बानी।हर दीपावली में इस आयोजन के अलावा जनसेवा का जो छोटा बड़ा कार्य जो मिला करते चले गए। 2011 में समिति को पंजीकृत कर समाज सेवी संगठन अस्तित्व में आया 10 से 50 आयु वर्ग के लोग जुड़ गये। शिक्षक, डॉक्टर इंजीनियर चार्टर्ड एकाउंटेंट, पत्रकार, उद्यमी, व्यवसायी, कांट्रेक्टर्स, केन्द्रीय सरकार के कर्मचारी, समाज और दलीय विचारधारा से जुड़े लोगों ने सदस्य बनकर इस विप्लव को पल्लवित पुष्पित किया। हमारा एक ही उदेश्य है समाज व जनसेवा।आपसी आर्थिक सहयोग, जेब खर्च, वेतन से बचत कर तन मन धन से सहयोग कर हम सब इसकी गतिविधियां संचालित करते हैं।
ये सेवाकार्य कर रही विप्लव – 2003 से 20 वर्षों में दीपावली के अवसर पर कोई एक गांव चुनकर वहां के बच्चों को आतिशबाजी, मिठाई, कपड़ा, अध्ययन सामग्री, खेल सामग्री का वितरण हमारी संस्था करती है। आज तक ग्राम सिवनी, पाली, कन्हाईबन्द, खोखरा, खोखसा, खैरा, हरदी महामाया, पोंच, पेन्डरी जांजगीर, घोघरा नाला चाम्पा किरीत, महंत, हरदी हरि, जगमहन्त, करमंदी, डोंगरी आदि ग्रामों में ये कार्य कर चुके हैं।

🔴जिले में प्रथम रक्तदाता डायरेक्ट्री जीवन सुधा का प्रकाशन व वितरण।सदस्यों के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान, रक्त समूह परीक्षण शिविर।वृद्धाश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर।जरूरतमंदो को वस्त्र व जरूरत की वस्तु अदान-प्रदान कर सके इसके लिए जांजगीर के बी. डी. महंत गार्डन प्रांगण में नेकी का कोना की स्थापना व 6 वर्षों से अनवरत संचालन।वसुंधरा गार्डन कलेक्टोरेट मार्ग में वाटर कूलर की व्यवस्था

शासकीय विद्यालय पेन्ड्री मड़वा, तागा व बुड़गहन में भोजन पात्र, पंखा, वाटर फिल्टर, चरण पादुका प्रदत्त।वृद्धाश्रम खोखरा में कूलर का दान व समय समय पर कपड़ो,अध्ययन सामग्री का वितरण।अंधमुक बधिर विद्यालय पामगढ़ में गर्म कपड़ों का वितरण।पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य।राष्ट्रध्वज के सम्मान में ध्वज संहिता की जानकारी प्रदान करने के लिए सिद्ध-शक्ति वेलफेयर दुर्ग के साथ साझा अभियान खादी का राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर जागरूकता अभियान।जरूरतमंदों को पढने के लिए आर्थिक मदद।कोविड काल में जरूरतमंदों को भोजन सामग्री, आपात सेवा, मास्क सेनेटाइजर, साबुन वितरण।कोविड वेक्सिनेशन में मदद डॉक्टर्स को पीपीई किट में मदद, शा उ मा वि मड़वा व शाउमावि लछनपुर में कोविड टीकाकरण में सहयोग बच्चों व मेडिकल टीम का उत्साह वर्धन।

Related Articles