Uncategorized

अब 12 घंटे मिलेगी जिला चिकित्सालय एवं बीडीएम अस्पताल में एक्स-रे एवं दवा की सुविधा …

img 20241212 wa00506519076547760543034 Console Corptech

      
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सुविधा मे हुआ विस्तार 12 घंटे मिलेगी जिला चिकित्सालय एवं बी.डी.एम. चांपा में एक्स-रे एवं दवा वितरण की सुविधा प्रारंभ किया गया है। सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने बताया कि जिला चिकित्सालय जांजगीर एव बी.डी.एम. अस्पताल चांपा मे स्वास्थ्य सुविधा के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु जन मानस को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से दवा वितरण सुविधा (दवा वितरण कक्ष एवं जन औषधी केन्द्र) एवं एक्स-रे विभाग को प्रतिदिवस 12 घंटे (प्रातः 08 बजे से सायं 08 बजे तक) क्रियाशील करते हुए आज से सेवा प्रारंभ कर दी गयी है। इससे मरीजो मे तथा आम जनता मे हर्ष व्याप्त है। सिविल सर्जन ने समस्त मरीजो एवं आम जनता से अपील की है कि वे चिकित्सालय मे उक्त सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठावें

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles