Uncategorized

चांपा वार्ड नं. 9 से कांग्रेस प्रत्याशी तमिन्द्र देवांगन पुनः मैदान में, विकास कार्यों के दम पर मांग रहे वोट …

img 20250128 wa00807551365548797933522 Console Corptech

चांपा। वार्ड नं. 9 से नगर पालिका पार्षद पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी तमिन्द्र देवांगन ने एक बार फिर जोर-शोर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। तमिन्द्र देवांगन पहले भी इसी वार्ड से पार्षद रह चुके हैं और अपने 5 साल के कार्यकाल में वार्डवासियों के लिए अनेकों विकास कार्य किए हैं। उनकी छवि एक मिलनसार और हँसमुख व्यक्ति के रूप में जानी जाती है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

पिछले कार्यकाल में उन्होंने वार्ड के सड़क, नाली,बिजली, पानी और साफ-सफाई जैसी समस्याओं को सुलझाने के लिए कई ठोस कदम उठाए। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के चलते वार्डवासियों का विश्वास उनके प्रति और अधिक मजबूत हुआ है। इसी भरोसे को कायम रखते हुए तमिन्द्र देवांगन ने इस बार फिर से वार्डवासियों से आशीर्वाद और समर्थन मांगते हुए चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

वे घर-घर जाकर अपने पिछले कार्यकाल के कार्यों का विवरण दे रहे हैं और वार्डवासियों को यह भरोसा दिला रहे हैं कि अगर वे इस बार भी चुने जाते हैं तो विकास की यह गति और तेज होगी। उनके अनुसार, वार्ड के हर वर्ग को साथ लेकर चलना और सभी के लिए एक बेहतर वातावरण तैयार करना उनकी प्राथमिकता है।

तमिन्द्र देवांगन ने कहा, “पिछले कार्यकाल में जो काम किए, वह जनता के विश्वास और समर्थन से ही संभव हो पाए। मैं आप सबके आशीर्वाद से एक बार फिर आपके बीच हूँ। विकास कार्यों को और आगे ले जाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।”

Related Articles