छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाधार्मिक

हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वित, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी …

 जांजगीर-चांपा। भारत सरकार द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत बिलारी, ग्राम पंचायत बुंदेला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, महिला बाल विकास विभाग के योजना, एन.आर.एल.एम,  आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य विभाग, सहित अन्य विभागों में संचालित योजनाओं कि जानकारी दिया गया  एवं विभिन्न योजनाओं से पत्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के तहत योजना से प्राप्त लाभ की जानकारी मंच में साझा किया गया। उपस्थित ग्रामीणों को शासन से प्राप्त कैलेण्डर, पुस्तक का वितरण किया गया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अम्बेश जांगड़े, गुलाब सिंह चंदेल, संतोष लहरे, मिथलेस साव, श्रीमती परमेश्वरी देवी सहित नागरिकजन उपस्थित रहे।

16 जनवरी को इन ग्राम पंचायतों में होगा शिविर का आयोजनविकसित भारत संकल्प यात्रा 16 जनवरी को जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धुरकोट, जगमहंत, जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत नवागांव, रेनपुर, जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत मेहंदी, बारगांव, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत दारंग, बघोदा, जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत परसाही बना एवं बम्हनी में आयोजित किया जाएगा

Related Articles