छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा
मंझली तालाब मोहल्लेवासियों द्वारा 22 जनवरी को श्रीराम महाआरती मानस प्रवचन एवं भंडारा आयोजित …

चांपा। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में 22 जनवरी को होगा और इस दिन को महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।इसी कड़ी में मंझली तालाब सीताराम गली वार्ड 21 में श्रीराम महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें शाम 5 बजे से भजन संध्या, शाम 6 बजे से 7 बजे तक किशोरी छाया दुबे के मुखारबिंद से श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम जी का एक दिवसीय राम कथा के संदर्भ में मानस प्रवचन होगा एवं 7 से 7 : 30 तक श्रीराम महाआरती उपस्थित जनों द्वारा सामवेद स्वर से गया जाएगा 7:30 से 8 बजे के बीच आकर्षक आतिशबाजी की जावेगी और 8 बजे से महाप्रसाद भंडारा प्रारंभ होगा जिसके लिए वार्ड वासी तोरण, ध्वज, गुब्बारे, दीपमल्लिका के द्वारा सजावट की जा रही है इसके अलावा सुबह 11 बजे से मंझली तालाब किनारे स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजा पाठ एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
