चांपा। स्थानीय नगर में चांपा जो कि कोसा कांसा कंचन नगरी राममय होने लगी है आयोध्या में भारत मां की धरा एक पवित्र भूमि हैं , जिसका कल्याण और अखंडता धर्म पर आधारित हैं 22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य राम मंदिर का उद्घाटन करने जा रहे हैं ! यह दिन 500 साल बाद संघर्ष के अंत का प्रतीक हैं कि प्रभु राम को अपना स्थायी निवास मिल रहा हैं । अनुकुल समय और न्याय के लिए इस लंबी लड़ाई को लड़ने के लिए सबने संकल्प लिया था, अब वह संकल्प साकार हो रहा हैं । परशु राम चौक में स्थित नगर पालिका रोड विवेकानंद गार्डन के सामने गुरुनानक रेसीडेंसी में महिला क्लब के तत्वावधान में एक स्कूटी रैली महिला सुप्रीमो दीपिका सोनी के नेतृत्व में निकाली गई उनके सहयोगी रानू गुप्ता और मीनाक्षी सराफ ने बताया कि यह रैली मंदिर के श्रीविग्रह के पूजा अनुष्ठान में भाग लेने का एक आमंत्रण था।गुरुनानक रेसीडेंसी के सभी श्रद्धालु भक्तों ने नगर भ्रमण करते हुए आध्यात्मिकता का संदेश दिया ।जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।
इस अवसर पर धार्मिक आस्था रखने वाले डॉक्टर निर्मलकर , हितेंद्र पाण्डे योगेश सोनी अजय कुमार अग्रवाल , रोशनलाल अग्रवाल , गौरव गुप्ता तथा रोहित गुप्ता संजय अग्रवाल सोनी जी सहित वासु संगीता-सुरेश पाण्डेय , मधु अग्रवाल , पूर्व पार्षद शशिप्रभा सोनी शांता-महेंद्र गुप्ता व दिव्या केशरवानी ने कहा कि 22 जनवरी, 2024 को हर सनातनी हिंदू अपने-अपने घरों में शुद्ध घी के एक दीपक रामल्ल्ला नाम से जरुर जलाये और सायंकालिन बेला में दीप दान करे । श्रद्धा और भक्ति के साथ सात्विक भाव से दीपावली मनायें । सोचिए अगर राम मंदिर नहीं बनता तो आने वाली पीढ़ी क्या रामचंद्र को शायद भूल भी जाते । अब भारत के बच्चें-बच्चें बड़े ही गर्व से महाप्रभु राम जी के इतिहास को जान पायेंगे । पूरा शहर जय श्रीराम जय-जय श्रीराम से गूंज उठा है।