श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से वापसी पर किया गया सर्वेश्वर दास महंत का स्वागत …
जांजगीर-चांपा।लंबी प्रतीक्षा के बाद श्री राम मंदिर अयोध्या का निर्माण होना शुरू हुआ जिसमें प्रभु श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी 2024 को संपन्न हुआ,जिसमे कोटमी सुनार डबरा मठ के महंत सर्वेश्वर दास जी ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया, अयोध्या से वापसी होने पर नगर एवं आसपास के लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, अकलतरा के सरस्वती शिशु मंदिर में भी नगर के हिंदू भाइयों बहनों द्वारा उनको स्वागत किया गया। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए महंत श्री सर्वेश्वर दास ने कहा कि वह अत्यंत गौरव का क्षण था प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होते वक्त हमारे आंसू थम नहीं रहे थे मैं स्वयं को अत्यंत भाग्यशाली मानता हूं जो मुझे प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ था।कार्यक्रम के अंत मे कार सेवक प्रफुल्ल देवांगन व राम नारायण देवांगन का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहित सारथी ने कहा कि श्री राम मंदिर सम्पूर्ण विश्व के सनातनियो का गौरव है श्री राम मंदिर के बनने से पूरे भारत मे हर्ष व्यापत है।महंत सर्वेश्वर दास जी ने ऐसे पुनीत कार्य मे सम्मलित होकर हम सब क्षेत्रवासियों का मान बढ़ाया है,हम उनका हदय की अनन्त गहराइयों से स्वागत करते है,अयोध्या का भव्य राम मंदिर हजारो कारसेवको की बलिदान व त्याग के बदौलत ही हमे मिला है,और हमारे कारसेवक हमारे गौरव हैं।कार्यक्रम को बिहारी लाल ताम्रकार,ओमप्रकाश साहू,गोपेश तूलस्यान ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्राचार्य केशव कौशिक,खेमनाथ कश्यप,दुबे आचार्य,प्रकाश साहू,जलतारे आचार्य,यादव आचार्य एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।