छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अहीर रेजिमेंट हक हमारा के नारों से गूंजा शहर, तिरंगा के साथ मशाल जुलूस के माध्यम से यादवों ने भरी हुंकार…

जांजगीर चांपा। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला जांजगीर चांपा द्वारा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर मशाल जुलूस रेजांगला वीरभूमि के शहीद माटी कलश यात्रा सायंकाल पीआरजी कापलेक्स सेंट्रल बैंक नैला के पास से जुलूस की शक्ल में निकला।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

जय यादव जय माधव अहीर रेजिमेंट हक हमारा एक यादव एक मसाल जैसे नारों से सैकड़ों यादव हाथों में तिरंगा मशाल लिए जांजगीर की सड़कों पर नजर आए इससे पूर्व रेजांगला भूमि वीर शहीद माटी कलश की पूजा अर्चना यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश्वर यादव प्रदेश महासचिव एसडी यादव समाज के संरक्षक रामेश्वर गोपाल के बी यादव छतराम यादव विजय यादव लक्ष्मी नारायण गोपाल की उपस्थिति मे हुआ। सात दशक से भारतीय थल सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर जांजगीर-चांपा जिला में पहली बार लाठी की जगह यादवो ने मशाल जुलूस निकालकर यादव समाज व शहर के बीच नया संदेश दिया जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

यादवों का जुलूस शहीद स्मारक पहुंचकर रेजांगला घाटी में शहीद 114 अहीर वीरो सहित देश के तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ‌तत्पश्चात समीप मंच पर यादव सम्मेलन के रूप में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ सम्मेलन हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि यादव महासभा के प्रांत अध्यक्ष भुनेश्वर यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला यादव महासभा के जिलाध्यक्ष गिरधारी यादव ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर एस डी यादव प्रमुख महासचिव सहित के बी यादव विजय यादव छतराम यादव मनोज यादव लक्ष्मण यादव दशरथ यादव अरुण यादव दीपक यादव उपस्थित थे यादव सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यादव समाज आंदोलन का इतिहास 1857 से है जहां पर राव तुला रामयादव जैसे महान योद्धाओं के साथ लाखों यादव ने भारत भूमि के लिए अपनी कुर्बानी दी। छत्तीसगढ मे लगभग 25 लाख की आबादी यादवों की है उन्हें अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के साथ जोड़कर मजबूत करेंगे। श्री यादव ने कहा कि जिला यादव महासभा जांजगीर चांपा द्वारा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर किया गया मशाल जुलूस निश्चित तौर पर जिले के हर गांव में जन जागरण का प्रतीक बनेगा।

इस अवसर पर जिला यादव महासभा के जिला अध्यक्ष गिरधारी यादव ने कहा कि यादव समाज में मशाल की रोशनी के माध्यम से अब अंधेरा दूर होगा यह मशाल जुलूस आने वाले समय में हर एक गांव में आयोजित करने की कोशिश की जाएगी अहीर रेजिमेंट भारतीय थल सेना में अपनी सेवा दे रहे 15% अहीर यादव की और से एक आवाज है विशेष अतिथि एसडी यादव प्रमुख महासचिव ने जिला यादव महासभा जांजगीर-चांपा की प्रशंसा करते हुए अहीर रेजिमेंट की मांग को ब्लॉक गांव सहित हरेक यादव तक पहुंचाने की अपील की रेजांगला शहीद वीरभूमि माटी कलशयात्रा जांजगीर चांपा के बाद सक्ति जिला मे पहुंचाने की जानकारी देते हुए प्रदेश सचिव धननु यादव छोटे लाल यादव को निर्देशित किया गया । अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा इस सफल आयोजन मे भूतपूर्व सैनिक व शहीद सैनिक परिवार के सदस्यों का सम्मान किया गया जिसमें भूतपूर्व सैनिक केबी यादव असीमधर दिवान जवाहर यादव बैजनाथ राठौर प्रवीण राठौर दिपक यादव देवेंद्र राठौर अरुण यादव सहित अजय यादव शहीद परिवार का सम्मान किया गया।कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला मीडिया प्रभारी व्याख्याता दीपक यादव ने किया आभार प्रदर्शन प्रदेश सचिव डॉक्टर प्रतीक यादव ने किया इस अवसर पर आयोजन को सफल बनाने में जिला युवक यादव महासभा के अध्यक्ष अंशु यादव सहित आशुतोष गोपाल योगेश गोपाल गोलू यादव मोहन यादव विनोद यादव बजरंग यादव नरेंद्र यादव लक्ष्मण यादव बालक राम यादव मनीष यादव मनोज यादव फिरत यादव रघु यादव सुशील यादव दिनेश यादव शिवनारायण यादव जगदीश यादव बिहारी यादव नरेंद्र यादव सुरेश यादव विजय यादव जवाहर यादव रामकुमार यादव देवेंद्र यादव पंकज यादव शत्रुघन यादव दशरथ यादव राकेश यादव लक्ष्मी यादव अवधेश यादव सुरेंद्र यादव राजेंद्र यादव त्रिभुवन यादव कैलाश गोपाल पवन यादव जीवन यादव कन्हैया यादव शैलेंद्र यादव मुद्रिका यादव गौतम यादव प्रदीप यादव संतोष यादव नवीन यादव सुरेंद्र यादव आरती यादव कुमारी उमा यादव परमेश्वर यादव गोविंद यादव सुरेश यादव अमित यादव उमेश यादव ओमकार यादव शोभाराम यादव बबलू यादव रामखिलावन यादव गेंद राम यादव कौशल यादव नकुल यादव अशोक यादव संतोष यादव द्वारका यादव आदि भारी संख्या में यादवगण शामिल थे।

Related Articles