Uncategorized

चांपा में नगर देव श्री हर्चन लाल जी मंदिर का पुनर्निर्माण प्रतिष्ठा सम्पन्न, भक्तों में हर्ष का माहौल …

img 20251012 wa0020177299788945197330 Console Corptech

चांपा। नगर के आस्था केंद्र श्री हर्चन लाल जी मंदिर का पुनर्निर्माण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बड़े ही धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। यह भव्य कार्य चांपा जमींदारी के तत्वावधान में और श्री मां समलेश्वरी देवी के आशीर्वाद से पूरा किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

मंदिर के पुनर्निर्माण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूजा-अर्चना के पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम रामबांधा तालाब परशुराम चौक के पास स्थित श्री हर्चन लाल जी मंदिर परिसर में रखा गया है।इस पावन अवसर पर श्री मां समलेश्वरी देवी व्यवस्थापन समिति एवं चांपा जमींदारी के कुंवर भिवेंद्र बहादुर सिंह एवं परिवार ने नगरवासियों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर मंदिर में दर्शन करें और प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त करें।नगर के लोगों में मंदिर के नव-निर्माण को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। श्रद्धालु इसे चांपा की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के पुनर्जागरण का प्रतीक मान रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

स्थान: श्री हर्चन लाल जी मंदिर परिसर, रामबांधा तालाब, परशुराम चौक, चांपा। आयोजक: श्री मां समलेश्वरी देवी व्यवस्थापन समिति एवं चांपा जमींदारी परिवार

Related Articles