छत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायपुर

शैलजा और PCC चीफ मरकाम की मौजूदगी में CG कांग्रेस की बड़ी बैठक आज: चुनावी रणनीति और मानसून सत्र पर होगी चर्चा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। दोनों पार्टियां यानी बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने स्तर पर सियासी समीकरण और दांव पेंच लगाने में लगी हुई है। इसी क्रम में कांग्रेस की महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा मंगलवार की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ, विभागों के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक हो रही है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की उपस्थिति में ये बैठक बुलाई गई है। इसमें आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर खास रणनीति बनाई जाएगी। विद्यानसभा मानसून सत्र और बूथ मैनेजमेंट को लेकर भी चर्चा हो सकती है। 

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

बसपा और जेसीसीजे के विधायकों से भी सहयोग

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

दूसरी ओर बीती रात को छत्तीसगढ़ बीजेपी विधायक दल की बैठक रायपुर स्थित नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के निवास पर आयोजित की गई। यह बैठक देर रात तक चली। इसके बाद मीडिया से चर्चा में नारायण चंदेल ने कहा कि बीजेपी भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। जरूरत पड़ने पर बसपा और जेसीसीजे के विधायकों से भी सहयोग लिया जाएगा।

Related Articles