Uncategorized

नदी में डूबने से मृत व्यक्ति के परिजनों को दी गई चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता …

जांजगीर-चांपा। चांपा के वार्ड नं. 6 नीम चौक के पास रामकुमार केवट की हसदेव नदी में डूबने से हुई मृत्यु के मामले में छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उनके परिजनों को आर्थिक सहायता अनुदान प्रदान किया गया है। शासन के राजस्व पुस्तक के अंतर्गत निर्धारित मापदंडों और दरों के अनुसार मृतक की पत्नी, श्रीमती हिरेश्वरी केवट को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

यह सहायता अनुदान शासन द्वारा प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि के मामलों में पीड़ित परिवारों की आर्थिक स्थिति को सहारा देने के उद्देश्य से प्रदान की जाती है।शासन की इस पहल से पीड़ित परिवार को राहत मिलने की उम्मीद है। हसदेव नदी में इस दुर्घटना के बाद प्रशासन ने भी लोगों से नदी के आसपास सतर्कता बरतने की अपील की है ताकि ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके।

Related Articles