चांपा। नगर कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधथाई और शुभकामनाएं दी हैं। सुनील साधवानी ने कहा कि आजादी का यह पर्व हमें न केवल स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य व बलिदान की याद दिलाता है बल्कि यह हमें राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य बोध का भी अहसास कराता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और संघर्ष के बल पर ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि जिस देश की आजादी के लिए हमारे जवानों ने प्राण न्यौछावर कर दिए उस राष्ट्र की अखण्डता व उन्नति में हम अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं, यही हमारी अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।
Related Articles
Check Also
Close