छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

केशरी बीएड कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार रोल ऑफ स्किल्स इन स्टूडेंट्स लाइफ…

जांजगीर चांपा। केशरी बी एड कॉलेज में राष्ट्रीय सेमिनार अयोजित केशरी शिक्षण समिति खोखरा जांजगीर (बी.एड. कॉलेज) में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार “(role of skills in students life)” का ऑनलाइन आयोजन किया गया।

इसमें केशरी शिक्षण समिति खोखरा जांजगीर के निर्देशक डॉ. सुरेश यादव, प्राचार्या डॉ. रेखा तिवारी, सहायक प्राध्यापक श्रीमती स्वाति कश्यप,

जितेंद्र तिवारी, श्रीमती आशा तिवारी और मुख्य वक्ता के रूप में भारती विश्वविद्यालय दुर्ग छ.ग. से सहायक अध्यापिका और विभाग प्रमुख डॉ. भावना जंघेल, सह प्राध्यापक और विभाग प्रमुख डॉ. रोहित कुमार वर्मा, सह प्राध्यापिका डॉ. मंजू साहू एवं प्राध्यापिका डॉ. स्वाति पांडे के साथ बीएड प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के शिक्षार्थी, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के अलावा अन्य विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकगण एवं प्रशिक्षार्थी सम्मिलित थे। सर्वप्रथम सहा. प्रा. श्रीमती स्वाति कश्यप के द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मिलित भारतीय विश्वविद्यालय दुर्ग छत्तीसगढ़ के अति प्रबुद्ध मुख्य वक्ताओं डॉ. रोहित कुमार वर्मा, डॉ. भावना जंघेल, डॉ. मंजू साहू एवं डॉ. स्वाति पांडे जी का परिचय दिया गया। तत्पश्चात प्राचार्या डॉ. रेखा तिवारी के द्वारा जीवन कौशल को स्पष्ट करते हुए यह बताया गया कि - "जीवन कौशल वो सकारात्मक योग्यता है जो व्यक्ति को रोजमर्रा की जरूरतों तथा कठिनाइयों से गुजरने में समर्थ बनाता है।" उसके पश्चात मुख्य वक्ता डॉ. भावना जंघेल द्वारा हार्ड स्किल और सॉफ्ट स्किल का विस्तृत वर्णन किया गया। उसके पश्चात मुख्य वक्ता डॉ. मंजू साहू के द्वारा टाइम मैनेजमेंट स्किल को बताया गया तथा समय का सदुपयोग कैसे करें और अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें ? यह समझाते हुए समय के महत्व को बताया गया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता डॉ. रोहित कुमार के द्वारा संगठनात्मक कौशल और व्यक्तिगत जीवन कौशल को बड़े ही रोचक ढंग से स्पष्ट किया गया।उसके पश्चात मुख्य वक्ता डॉ स्वाति पांडे द्वारा जॉब स्कील और लीडरशिप स्किल का विस्तृत वर्णन किया गया। तत्पश्चात सहा. प्रा.श्री जितेंद्र तिवारी और श्रीमती आशा तिवारी के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Related Articles