छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा में हुआ जिले का पहला मिलेट कैफे का शुभारंभ

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देने और प्रदेश में कुपोषण की दर को कम करने के उद्देश्य से मिलेट मिशन योजना की शुरूआत की है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलेट्स से बने व्यंजनों को लोगों की थाली तक पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में मिलेट्स कैफ़े खोले जाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के पहले मिलेट कैफ़े का लोकार्पण चांपा के स्वामी विवेकानंद उद्यान में आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास के मुख्य आतिथ्य एवं नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने किया।

mahendra 2 Console Corptech
IMG 20230930 WA0028 Console Corptech

स्वाद एवं सेहत से भरपूर व्यंजनों की बहार इस मिलेट्स कैफे में जिलेवासियों को मिलेगी। डॉ महंत ने फीता काटकर चांपा में मिलेट्स कैफ़े का शुभारंभ किया तथा कैफे में मिलेट्स व्यंजनों का स्वाद चखा। उन्होंने मिलेट्स कैफे का अवलोकन कर जिला प्रशासन की सराहना की तथा शुभकामनाएं दीं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह जिले का पहला मिलेट कैफ़े इतने सुंदर स्थान पर शुरू हो रहा है और यह दृश्य बहुत ही सुंदर है।इसे देखने पूरे जिले के लोग आएंगे और मिलेट्स कैफ़े में मिलेट्स से बने पौष्टिक तथा स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद लेंगे। राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के साथ साथ हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार भी मिलेट फसलों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech

लोकार्पण कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, इंजी. रवि पांडेय,नपाध्यक्ष जय थवाईत, नपा उपाध्यक्ष हरदेव प्रसाद देवांगन, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, समस्त पार्षद एवं एल्डरमेनगण नगर पालिका परिषद् चांपा के गरिमामय आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

IMG 20230930 WA0026 Console Corptech

नगर में रही मिलेट्स कैफे की चर्चा – जिले के एकमात्र मिलेट्स कैफे की लोगो ने खूब सराहना की। लोगो को मिलेट्स कैफे का लोकेशन सभी को पसंद आया।नगर के लोग इसकी सराहना करते नजर आए।नगर की जनता ने नपा सीएमओ प्रहलाद पाण्डे और नपा अध्यक्ष जय थवाईत की प्रशंसा की और इस कैफे को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से चलाने कहा। इस अवसर पर नपाध्यक्ष जय थवाईत ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक फसलों को बढ़ावा देने और प्रदेश में कुपोषण की दर को कम करने के उद्देश्य से मिलेट मिशन योजना की शुरूआत की है।आज लोकार्पण कार्यक्रम चांपा के स्वामी विवेकानंद उद्यान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने किया।यह रामबांधा तालाब के समीप है यहां से नजारा काफी दिलचस्प है।यह जिले में पहली मिलेट्स कैफे चांपा में आज प्रारंभ हुआ उसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles