Uncategorized

छत्तीसगढ़: आयुष्मान कार्ड का गलत उपयोग करने वाले 11 अस्पतालों पर कार्रवाई,केयर एंड क्योर अस्पताल बिलासपुर पर 12 लाख का अर्थदंड, देखे पूरा मामला …

images2830291266911837383033846 Console Corptech

रायपुर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आम जन के लिए एक अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें प्रदाय की जा रही है। अपने आर्थिक लाभ की दृष्टि से कई अस्पताल नियमों की अवहेलना कर मरीजों के अधिकार  का दुरूपयोग करते हुए शासन को गुमराह कर रहे हैं । इसी कारण शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के सुचारू रूप से क्रियान्यवन हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लगातार नियम विरुद्ध कार्य कर रहे अस्पतालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इन अस्पतालों के विरुद्ध आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के बाद भी हितग्राहियों से अतिरिक्त नगद राशी लेने, आर्थिक लाभ हेतु नियम विरुद्ध अनावश्यक रूप से मरीजों को योजना अंतर्गत भर्ती किये जाने एवं अवैधानिक तौर पर योजना के तहत गर्भाशय के ऑपरेशन करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुयी थी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

नियम विरूद्ध कार्य करने पर जय तुलसी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजनंदगांव पर 15,000 रु का अर्थदंड, श्री आरोग्यम हॉस्पिटल पर 11,41,000 रु का अर्थदंड एवं अंकुर हॉस्पिटल रायपुर 1,40,000 का अर्थदंड, माँ यशोदा हॉस्पिटल जिला-गरियाबंद पर 6,60,000रूपए, श्री राम हॉस्पिटल झलप महासमुंद पर 11,41,000रूपए, अशोका हॉस्पिटल रायपुर 31,60,000 रूपए , ओमकार हॉस्पिटल, बिलासपुर, 1,82,000 रूपए, साईं समर्थ हॉस्पिटल रायपुर 4,25,000 रूपए, CIMT हॉस्पिटल रायपुर 11,08,000 रूपए, केयर एंड क्योर हॉस्पिटल बिलासपुर पर 12,74,900 रूपए का अर्थदंड एवं स्पर्श मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल दुर्ग पर 24,44,700 का अर्थदंड लगाया गया एवं लक्ष्मीनारायण हॉस्पिटल, छुरा, गरियाबंद हैं।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

48 अस्पतालों में से शेष 33 अस्पताल जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था उनके द्वारा प्राप्त स्पष्टीकरण पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है । प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर जल्द ही नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। इन अस्पतालों में एकता हॉस्पिटल, कोंडागांव, हेरिटेज हॉस्पिटल, रायपुर, दक्ष हॉस्पिटल, बलोदा बाज़ार, जय पतई माता हॉस्पिटल, महासमुंद, मित्तल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, रायपुर, सत्यम हॉस्पिटल, रायपुर, शिवामित्रा हॉस्पिटल, कोंडागांव, श्री दानी केयर हॉस्पिटल, रायपुर, श्री उत्तम साईं केयर हॉस्पिटल, महासमुंद, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर, श्री रामा मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, रायपुर, आरबी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, बिलासपुर (2 प्रकरण), किम्स हॉस्पिटल, बिलासपुर, कृष्णा हॉस्पिटल, दुर्ग, न्यू वंदना हॉस्पिटल, रायपुर (2 प्रकरण), प्रभा हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर, बिलासपुर, श्रॉफ इ.एन.टी. हॉस्पिटल, बिलासपुर, स्टार चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, बिलासपुर, सिटी 24 हॉस्पिटल, रायपुर, नोबेल हॉस्पिटल, बिलासपुर, पटेल हॉस्पिटल, रायपुर, अनंत हॉस्पिटल, रायपुर, विग्नेश हॉस्पिटल, रायपुर, स्नेहा , बिलासपुर, उम्मीद हॉस्पिटल, बालोद शामिल हैं।

Related Articles