छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

एलआईसी के नए प्लान उत्सव से मार्केट में धूम …

जांजगीर-चांपा। भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी अर्णब मारिक की टीम मीटिंग रंग महल चाम्पा में आज आयोजित की गई जिसमें उत्सव प्लान जिसने मार्किट में धूम मचाया हुआ है,उसमें विस्कृत चर्चा की गई सहायक शाखा प्रबंधक सौरव शिंदे द्वारा शानदार उत्साह वर्धन के साथ विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।विजेताओं में मुख्य में मीना गबेल,ललित चंद्रा,सुभम सराफ,सोनू सोनवानी,मेहजबीन नाज़,शारदा सिंह,कृष्णधन पटेल,विनय सिंह,दिव्या वर्मा,शैलेन्द्र कश्यप,साहेब लाल बरेठ, ओमप्रकाश साहू,संदीप रात्रे,सुरेश कश्यप,कमलेश दास वैष्णब,मनीष राठौर,मनीष राय,देवेंद्र दास महंत,खोरबहरा कश्यप,बृजमोहन बरेठ,चंद्रभान सिंह थे। अंत मे अर्णब मारिक द्वारा सभी साथियो को बीमा की जरूरत को जन जन तक पहुचने के लिए आह्वान किया।

Related Articles