Uncategorized
महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी का हुआ तबादला, आंगनबाड़ी में फर्जी भर्ती का मामला …

चांपा। विकासखंड परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मोहम्मद अहमद खान का दरभा जिला बस्तर तबादला हुआ है।बम्नीहडीह विकासखंड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका भर्ती मामले में भारी गड़बड़ी और पैसा लेनदेन कर भर्ती का मामला सामने आया है।विकासखंड अधिकारी की मिलीभगत का शिकायत पूरे प्रदेश स्तर पर हुआ था साथ ही अखबारों के माध्यम से लगातार फर्जी भर्ती का मामला प्रकाश में आया था।