Uncategorized

सर्व युवा समाज महासंघ की बैठक आयोजित हुई …

img 20241113 wa0069281292515994433473175996 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। सर्व समाज युवा महासंघ छत्तीसगढ़ का बैठक रविवार को सर्व समाज युवा महासंघ बम्हनीडीह ब्लॉक के ग्राम खपरीडीह में जिला स्तरीय परिचय सम्मलेन का आयोजन हुआ। जिसमें जिला अध्यक्ष कृष्णा बरेठ की अध्यक्षता में और संचालन जिला सचिव रौनक चौहान द्वारा किया गया। वैठक में मुख्य रूप से सर्व समाज युवा महासंघ छ्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान उपस्थित हुए और इस वैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सर्व समाज युवा महासंघ का मूल उद्देश्य समाज हित में कार्य करना ही हमारा लक्ष्य है। जैसे शिक्षा, ब्लडडोनेशन, स्वास्थ्य सामाजिक स्तर छात्र हित जनहित और आज के युवा भाइयों को इस संगठन के प्रति सजग एवं संघर्ष शील और उत्कष्ट बनाने का हमारा मूल उद्देश्य है। बैठक में जिला उपाध्यक्षमनोज गोस्वामी, जिला महासचिव शतुहन यादव, जिला सदस्य कौशल जायसवाल, जिला सदस्य नत्थूलाल यादव्र, जिला सदस्य ईश्वर कुर्रे,सारंगढ़ विलाईगढ़ जिला अध्यक्ष टुकेश्वर मानिकपुरी सचिव मुकेश दास, अनिकेत चौहान, रवि कुमार चौहान, प्रेमांशुसाहू, लूतेश्वर प्रसाद सहित अन्य सदस्य उपस्तिथ थे।

Related Articles