Uncategorized

नाबालिग बालिका से दैहिक शोषण, जेल दाखिल …

img 20250312 wa00542097044804108993491 Console Corptech

जांजगीर-चांपा नवागढ़ पुलिस ने नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर भगाकर दैहिक शोषण करने के आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 87, 64(2)(m) बीएनएस और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 5 मार्च 2025 को नाबालिग बालिका के लापता होने की सूचना पर नवागढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अजय कुमार सूर्यवंशी (24 वर्ष), निवासी अफरीद, थाना सारागांव, जिला जांजगीर-चांपा ने बालिका को फरीदाबाद (हरियाणा) ले जाकर कुछ दिन अपने साथ रखा और फिर उसे वापस गांव अफरीद लेकर आया है।

सूचना मिलते ही नवागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से बालिका को बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दैहिक शोषण करने की बात स्वीकार की। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक स्वाति गिरोलकर और आरक्षक चंद्रमणि कश्यप का महत्वपूर्ण योगदान रहा। नवागढ़ पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम जनता में विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे