Uncategorized

नेटवर्क समस्या से उप पंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्रेशन कार्य प्रभावित, लोगों की भीड़ …

img 20250321 wa00034508788814189815535 Console Corptech

चांपा। उप पंजीयक कार्यालय चांपा में नेटवर्क समस्या के कारण रजिस्ट्रेशन कार्य बाधित हो गया है। कार्यालय में सुबह से रजिस्ट्रेशन कराने आए लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण दोपहर 3 बजे तक केवल एक ही रजिस्ट्रेशन हो सका है। स्थिति यह है कि आज लगभग 10 रजिस्ट्रियां होनी थीं, लेकिन धीमे नेटवर्क के चलते प्रक्रिया ठप पड़ी है।

pratik Console Corptech

दूरदराज से आए लोग रजिस्ट्री कराने के लिए इंतजार में हैं और परेशान नजर आ रहे हैं। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में जमीन और संपत्तियों की रजिस्ट्री के मामलों में तेजी आती है, जिससे कार्यालयों में रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे समय में नेटवर्क समस्या और धीमे सिस्टम के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

img 20250321 wa00023505622313791832362 Console Corptech

लोगों की परेशानी और गुस्सा – सुबह से लाइन में खड़े लोग व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि हर साल मार्च में रजिस्ट्री के मामलों में वृद्धि होती है, इसके बावजूद सिस्टम को दुरुस्त न करना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। कई नागरिकों ने सुझाव दिया है कि तकनीकी खामियों को समय रहते सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके।

प्रशासन से उम्मीदेंलोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालेगा, ताकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से सामान्य हो सके और लोगों को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें।

Related Articles