Uncategorized

कांग्रेस पार्टी से राजेश अग्रवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया …

img 20250127 wa00488030535322006844359 Console Corptech

चांपा। नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेश अग्रवाल ने आज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना रहा।

राजेश अग्रवाल ने नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह नगर के विकास और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने वादा किया कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया, तो नगर की समस्याओं को जल्द ही हल किया जाएगा।इस मौके पर कांग्रेस के कई स्थानीय नेता भी उपस्थित थे, जिन्होंने राजेश अग्रवाल के समर्थन में एकजुटता दिखाई और जनता से अपील की कि वे पार्टी को मजबूत करें।

आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की स्थिति मजबूत करने के उद्देश्य से यह नामांकन एक अहम कदम माना जा रहा है। अब देखना होगा कि जनता का रुख कांग्रेस पार्टी के प्रति कैसा रहता है।

Related Articles