छत्तीसगढ़सक्ती

मुख्यमंत्री हाट बाज़ार क्लीनिक योजना के तहत सक्ती बाजार-हाट में मिल रहा जांच, दवाई और इलाज तक का फायदा, आसान हुई स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच…

0 हाट बाजार क्लीनिक योजना से 12 जनवरी के ग्राम बंदोरा में 121 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

सक्ती छत्तीसगढ़ शासन ने दूरस्थ व ग्रामीण जनों की स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना चला रही है। इसके माध्यम से दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों के लोगों को बिना किसी परेशानी के स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। सक्ती जिले में भी हाट बाजार क्लीनिक योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। 10 जनवरी को ग्राम बंदोरा में 121 लोगो को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

योजना से स्थानीय निवासियों को अस्पताल के साथ ही विभिन्न हाट बाजारों में ही बेहतर स्वास्थ्य उपचार मिल रही है। योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने हाट बाजारों में मेडिकल टीम के माध्यम से शिविर लगाकर बाजारों में ही लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया जाता है। परीक्षण के उपरांत उन्हें तत्काल निशुल्क दवा व परामर्श प्रदान की जाती है। ग्रामीण बोले पैसों की रही बचत – ग्रामीणों का कहना है कि हाट-बाजार क्लीनिक योजना से न सिर्फ स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मिली है बल्कि उनके समय के साथ पैसों की भी बचत हो रही है। अब उन्हें इलाज के लिए मुख्यालय से दूर-दूर जाना नहीं पड़ता। हाट-बाजार में खून जांच, बीपी-शुगर जांच, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य बीमारियों की जांच आसानी से हो जाती है।

Related Articles