Uncategorized

प्रांतीय एवं क्षेत्रीय जुडो,कुरास,टाइक्वाण्डो एवं कराते प्रतियोगिता कल से,वित्त मंत्री एवं राजस्व मंत्री रहेंगे अतिथि …

img 20240828 wa00482928549273588038350 Console Corptech

चांपा। कोसा काँसा कंचन की नगरी चाम्पा सरस्वती शिशु मंदिर चाम्पा में तिल भांडेश्वर बाल कल्याण समिति चाम्पा  विद्याभारती की योजनानुसार सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के संयोजकत्व में प्रांतीय एवं क्षेत्रीय जुडो कुराश टाइक्वाण्डो एवं कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रांतीय प्रतियोगिता का उद्घाटन 29 अगस्त में व्यास कश्यप विधायक, जय थवाईत नपा अध्यक्ष चाम्पा रहेंगे। वही समापन सत्र 30 अगस्त में कमलेश जांगड़े सांसद एवं चंद्रकिशोर श्रीवास्तव सचिव वनाँचल छत्तीसगढ़ रहेंगे वही क्षेत्रीय जुडो कुराश टाइक्वाण्डो एवं कराते प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र 31 अगस्त में टंकराम वर्मा खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के साथ जुडावन सिंह ठाकुर अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ होंगे।कार्यक्रम के समापन के अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी, चंद्रशेखर देवांगन प्रान्त कार्यवाह आर एस एस एवं डॉ देवनारायण साहू प्रान्त संगठन मंत्री सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ के आतिथ्य में संपन्न होगा। उक्त जानकारी कार्यक्रम के प्रचार प्रसार सहयोगी पुरुषोत्तम देवांगन ने दी

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles