Uncategorized

विवेक ने कोबरा सांप को रेस्क्यू कर बचाई जान, सांप पकड़ने का नहीं लिया है कही प्रशिक्षण …

img 20241221 wa00312709472912821341490 Console Corptech

चांपा। पत्रकार विवेक शर्मा ने कृष्णा लॉज के पीछे मोहल्ले में निकले कोबरा सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से इस मोहल्ले में कोबरा सांप देख जा रहा था।मोहल्लेवासियों में कोबरा सांप को देखकर दहशत का माहौल था। चूंकि सनातन में सर्प शंकर भगवान के गले का हर है और पूजनीय है इसलिए उसे किसी तरह की चोट मोहल्लेवासियों ने नहीं पहुंचाई।मोहल्ले के पवन तिवारी ने इसकी जानकारी विवेक शर्मा को दी। जिस पर विवेक शर्मा ने लकड़ी के सहारे कोबरा सांप को बोर में भरकर दूर नदी किनारे सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech
img 20241221 wa00324656476256343517188 Console Corptech

पत्रकार विवेक शर्मा ने बताया कि कोबरा को देखकर आसपास के लोग काफी डर गए थे। कोबरा सांप लगभग 6 से 7 फीट लंबा था। विवेक शर्मा कई सालों से सांप पकड़ उसे सुरक्षित स्थान में छोड़ देते है।सांप पकड़ने के लिए उन्होंने कही कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है। कुछ दिन पूर्व ही अनिल मोदी के घर में निकले कोबरा को रेस्क्यू किया था।विवेक बताते है उनके सांप के शौक से घर वाले काफी नाराज रहते है, लेकिन मुझे सांप निर्दोष और मासूम लगते है इसलिए मुझे उन्हे बचाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ना अच्छा लगता है।विवेक सांपों को स्नेक कैचिंग स्टिक के बिना ही रेस्क्यू कर लेते है।

rajangupta Console Corptech

Related Articles