छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बलवा के फरार 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बलौदा पुलिस को मिली सफलता…

बलौदा। प्रार्थिया ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि संजीव कुमार सांडे एवं अन्य सभी निवासी बिरगहनी थाना बलौदा के द्वारा एक राय होकर रात्रि मे घर के दरवाजा कुंडी को तोड़कर घर में घुसकर गाय खोजने की बात को लेकर जान से मारने कि धमकी देते हुए गाली गलौज कर हाथ मे रखे डण्डा पत्थर ईंट से मुझे व मेरे घर के अन्य सदस्य को मारपीट की। साथ ही प्रार्थीया को बुरी नियत से छेडखानी की, जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में धारा 147, 149, 323, 354, 458, 509 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

विवेचना के दौरान प्रकरण में पूर्व में 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है एवं आरोपी संजीव कुमार साण्डे उम्र 26 वर्ष एवं विवेक कुमार साण्डे उम्र 24 वर्ष दोनो निवासी बिरगहनी घटना दिनांक से फरार थे जिनको दिनांक 14.02.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना बलौदा में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि संजय शर्मा, प्रमोद महार का सराहनीय योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles