Uncategorized

नाकाबंदी कर 3 आरोपियों से ढाई किलो गांजा जब्त,आरोपी जेल दाखिल …

img 20240919 wa00201344801312254037154 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में नशीली दवा,अवैध शराब और गांजा की खरीदी बिक्री पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश में लगातार कार्रवाई जारी है।इसी क्रम में नवागढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों से ढाई किलो गांजा जब्त किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 सितम्बर को रात्रि में मुखबीर से सूचना मिली कि XL 6 वाहन क्रमांक CG 11 BD 8761 में गांजा परिवहन कर बेचने के फिराक में है। ग्राम मिसदा और खैरताल के बीच में नाकाबंदी लगाकर वाहन क्रमांक CG 11BD 8761 XL 6 को रोक कर कार में बैठे आदमी का नाम पता पूछा गया।आरोपी जोहारिक यादव निवासी बोडसरा थाना जैजैपुर, अमित कुमार साकिन तुषार थाना जैजैपुर, प्रशांत श्रीवास निवासी तुषार थाना जैजैपुर जिला शक्ति का रहना बताया गया। गवाहो के समक्ष वाहन का तलाशी लेने पर दो पैकेट खाखी टेप में लपेटा हुआ गांजा 2 किलो 50 ग्राम गांजा किमती 20 हजार रूपए मिला और परिवहन करने में प्रयुक्त XL 6 वाहन कीमती 12 लाख रुपए को जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 20(B), 29 NDPS ACT के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल कराया गया।

rajangupta Console Corptech

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी नवागढ़, सहायक उप निरीक्षक भुनेश्वर राठौर, आरक्षक जनक राम कश्यप , अनील कुर्रे, संजय टंडन, माघवेंद्र, मुकेश राज अभिषेक जयसवाल का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles