Uncategorized

कलेक्टर और एसपी रात में उतरे सड़क पर, मवेशियों को लगाया रेडियम कॉलर …

img 20250811 wa00111888183646640674562 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में मवेशियों की सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर जन्मेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने बीती रात स्वयं सड़क पर उतरकर अभियान चलाया

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

पूरे अमले के साथ दोनों अधिकारियों ने सड़क पर घूम रहे मवेशियों को न केवल हटाया, बल्कि उनकी गर्दन में रेडियम कॉलर भी लगाए, ताकि रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही उनकी उपस्थिति का आभास हो सके और हादसों की संभावना कम हो।

rajangupta Console Corptech
img 20250811 wa00012669934583064032674 Console Corptech

इसी क्रम में चांपा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी जे पी गुप्ता ने भी गौमाताओं को रेडियम कॉलर पहनाए और मवेशी पालकों से अपील की कि अपने पशुओं को सड़क पर न छोड़ें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही बरतने वाले पशु मालिकों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles